Goods Train Derailed in Telangana: तेलंगाना के पेड्डापल्ली में रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी से उतरे, करीब 37 ट्रेनें रद्द
(Photo Credits ANI)

Goods Train Derailed in Telangana: तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले में ट्रेन हादसा हुआ है. यहां राघवपुरम और रामागुंडम के बीच एक मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी नीचे उतर गए. यह मालगाड़ी 44 वैगनों को लौह अयस्क (Iron ores) को लेकर जा रही थी. इसी बीच यह हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार घटना बीती रात करीब 10 बजे घटित हुई.

दक्षिण मध्य रेलवे के प्रवक्ता (PRO South Central Railway) ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद करीब 37 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा, कई अन्य ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द, डायवर्ट, पुनः शेड्यूल या नियंत्रित की गई हैं. फिलहाल रेलवे अधिकारी घटना स्थल पर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं और ट्रैक की मरम्मत के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि ट्रेनों का आवागमन सामान्य हो सके. यह भी पढ़े: Goods Train Derailed in Sonbhadra: यूपी के सोनभद्र में ट्रेन हादसा, कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, देखें वीडियो

तेलंगाना के पेड्डापल्ली जिले में ट्रेन हादसा

रेल यातायात बहाल करने की कोशिश जारी:

वहीं दक्षिण मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने घटना को लेकर बताया कि प्रभावित क्षेत्र में रेल यातायात को फिर से बहाल करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन इससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है. हालांकि एक साथ करीब 37 ट्रेनों को रद्द किए जाने की वजह से यात्रियों को यात्रा को लेकर काफी दिक्कत आएगी.

दुर्घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने दिए जांच के आदेश:

घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिया है. ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके और रेलवे यातायात को और सुरक्षित बनाया जा सके. वहीं ट्रेन हादसे के बाद रेलवे कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची. रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक रास्ता खोलने के लिए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया. रेलवे विभाग की तरफ से कोशिश की जा रही है कि ट्रेन सेवा को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके.