2019 में पूरा होगा अपने घर का सपना: ऐसा करने पर होगा लाखों का फायदा, HOME LOAN पर मिलेगी केंद्र की सब्सिडी
नए साल के साथ आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल मोदी सरकार के हाल ही में लिए गए एक फैसले की वजह से आपके अपने घर का सपना पूरा हो सकता है. अगर आप होम लोन की लेने की सोंच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने मध्यम आय वर्ग के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी 12 महीने के लिए बढ़ा दी है.
नई दिल्ली: नए साल के साथ आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल मोदी सरकार के हाल ही में लिए गए एक फैसले की वजह से आपके अपने घर का सपना पूरा हो सकता है. क्योकि अगर आप होम लोन लेने की सोंच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने मध्यम आय वर्ग के लिए होम लोन पर ब्याज सब्सिडी 12 महीने के लिए बढ़ा दी है. जिसके बाद से अब आपके होम लोन पर मिलने वाली सब्सिडी 31 मार्च, 2020 तक मिलेगी.
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने मध्य आय वर्ग (एमआईजी) योजना के लिए क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) की अवधि 12 महीने अर्थात 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दी है. केंद्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसका ऐलान किया.
पुरी ने घोषणा करते हुए कहा, ‘एमआईजी योजना के लिए सीएलएसएस की वृद्धि और प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है और इस साल के आखिर तक लाभार्थियों की संख्या एक लाख तक पहुंचने वाली है.‘ बयान के मुताबिक 30 दिसंबर 2018 तक इस योजना के लाभार्थियों की संख्या 3,39,713 थी और केंद्र सरकार ने 7,543.64 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की है.
ऐसे करें आवेदन-
इस स्कीम के अंतर्गत अपना खुद का मकान पाने के लिए आवेदकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन यानी की ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
यह भी पढ़े- मोदी सरकार की एक और बड़ी उपलब्धि, 25 राज्यों में 100 प्रतिशत घरों में पहुंचाई बिजली
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 दिसंबर 2016 को मध्यम आय वर्ग के युवा व्यवसायियों और उद्यमियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इस योजना की घोषणा की थी.
ऐसे मिलेगी सब्सिडी-
एमआईजी योजना के तहत 12 लाख रुपये सालाना आय वाले लोगों को नौ लाख रुपये तक के कर्ज पर चार प्रतिशत तक लोन सब्सिडी मिलती है. जबकि 18 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को 12 लाख रुपये तक के कर्ज पर तीन प्रतिशत ब्याज सब्सिडी दी जाती है. अगर किसी को अतिरिक्त कर्ज की जरूरत है, कर्जदाता इसे साबित करेगा लेकिन सब्सिडी ऋण की राशि से अधिक अतिरिक्त कर्ज सब्सिडी दर पर नहीं होगा.
इतना बड़ा होगा घर-
शुरूआत में मोदी सरकार ने मध्य आय वर्ग की कैटेगरी-1 और कैटेगरी-2 के लिए आवास का कारपेट एरिया क्रमश: ‘120 वर्ग मीटर तक’ और ‘150 वर्ग मीटर तक’ निर्धारित किया था जो कि पिछले साल जून में बढ़ा दिया गया. अब एमआईजी-1 में 160 वर्गमीटर और एमआईजी-2 में 200 वर्गमीटर तक के घर PMAY में शामिल किये गए हैं.