VIDEO: भोपाल के लोगों के लिए खुशखबरी! राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए शुरू हुई सीधी फ्लाइट, अब 1 घंटा 50 मिनट में पूरा होगा सफर

मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब गोवा जाने के लिए लोगों को दिल्ली जाने की जरुरत नहीं है. अब भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की गई है.

Credit-( Wikimedia Commons)

भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब गोवा जाने के लिए लोगों को दिल्ली जाने की जरुरत नहीं है. अब भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू की गई है. इंडिगो एयरलाइन्स ने आज से ये फ्लाइट शुरू की है.

इस दौरान भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने किया भोपाल-गोवा उड़ान का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके साथ अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे. पहले गोवा जाने के लिए लोगों को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट जाना पड़ता था. लेकिन अब उन्हें अपने उनके शहर से ही ये सुविधा मिलनेवाली है. ये भी पढ़े:Air India: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए दैनिक उड़ान शुरू की

भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट हुई शुरू 

1 घंटा 50 मिनट में पहुंच सकेंगे गोवा

भोपाल के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ये फ्लाइट निकलेगी और करीब 1 घंटा 50 मिनट के बाद गोवा पहुंचेगी. जानकारी के मुताबिक़ सप्ताह में 6 दिन ये फ्लाइट उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. ये फ्लाइट शनिवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी. इसका किराया 5000 रूपए से लेकर 5500 रूपए रखा गया है. ये फ्लाइट भोपाल एयरपोर्ट से लेकर गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट तक रहेगी.

 

Share Now

\