कोलकाता, 1 दिसंबर : एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को नेटवर्क विस्तार के तहत कोलकाता से श्री विजयपुरम (पोर्ट ब्लेयर) के लिए दैनिक उड़ान शुरू की. एयरलाइन ने एक बयान में यह जानकारी दी. कोलकाता - श्री विजयपुरम की पहली उड़ान सुबह 5.40 बजे रवाना हुई.
बयान में कहा गया है कि 15 दिसंबर से एयरलाइन इस मार्ग पर एक अतिरिक्त दैनिक उड़ान शुरू करेगी, जो कोलकाता और श्री विजयपुरम के बीच दिन में दो बार संपर्क प्रदान करेगी. कोलकाता हवाई अड्डे के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने एक्स पर पोस्ट किया, ''रोमांचक समाचार! एयर इंडिया एक्सप्रेस (आईएक्स) ने कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए दैनिक उड़ानें शुरू की हैं. आज सुबह 05:40 बजे पहली उड़ान के साथ 175 यात्री यात्रा करेंगे.'' यह भी पढ़ें : Maharashtra CM Post: एकनाथ शिंदे ने फिर किया साफ़, सीएम पद को लेकर नाराज नहीं, PM मोदी और शाह के सभी फैसले मंजूर; VIDEO
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि कोलकाता एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए बेहद महत्व रखता है, और वह इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति लगातार मजबूत कर रही है.