पूरी दुनिया की भांति भारत भी कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देश में COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 2,86,579 हो गई है. महज एक दिन में पांच महीने बाद सबसे अधिक कोरोना के 9,996 मामले सामने आए हैं. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रिकवरी रेट 49.21 फीसद पर पहुंच गई है. संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि अब देश में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है. 11 जून तक हमारे देश में 1,41,028 लोग कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं.
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि हमे तुलना उसी देश से करनी चाहिए जिसकी जनसंख्या हमारे देश के लगभग समान है. जिन देशों की जनसंख्या हमारे देश के अनुपात में काफी कम है उनके साथ हम तुलना नहीं कर सकते. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो मृतकों का कुल आंकड़ा देश में 8,000 पार कर चुका है. देश में लगातार दूसरे दिन इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1,41,028 है. जबकि सक्रिय मामलों की संख्या (1,37,448) की तुलना में अधिक रही. करीब 2,243 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई.
ANI का ट्वीट:-
Today, our recovery rate is 49.21%. The number of patients recovered presently exceeds the number of active patients: Lav Agrawal, Joint Secretary, Health Ministry on COVID19 situation in the country pic.twitter.com/klM7AuiZaj
— ANI (@ANI) June 11, 2020
भारत में COVID-19 से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले राज्यों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है. महाराष्ट्र, देश में कोरोना के मामले में सबसे खराब स्थिति वाला राज्य है, जहां कुल मामले 94,041 दर्ज किए गए, जिसमें 3,438 मौतें और 44,517 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके बाद तमिलनाडु 36,841 और तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी है.
दिल्ली में कुल 32,810 मामले हैं, जिनमें 984 मौतें और 12,245 लोग ठीक हो चुके हैं. मध्य प्रदेश में मामले 10,000 की संख्या पार कर गए हैं. वहीं तेलंगाना में 4,111 मामले, आंध्र प्रदेश 5,269, बिहार 5,710, राजस्थान 11,600, उत्तर प्रदेश 11,610, पश्चिम बंगाल 9,328 मामले पाए गए.