अवैध तरीके से सोना देश में लाने का नया तरीका जानकार आप भी रह जाएंगे दंग, इंदौर में धरा गया यात्री
सोना (Photo Credits: IANS)

इंदौर: एअर इंडिया के एक विमान से यहां पहुंचे एक यात्री के पास लगभग एक किलोग्राम सोना बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. यात्री मिक्सर ग्राइंडर के पुर्जों में सोना छिपाकर लाया था. स्थानीय देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि एअर इंडिया की दुबई-इंदौर उड़ान (एआई 904) मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात यहां पहुंची थी. विमान में उतरने वाले एक यात्री को हवाई अड्डे पर तैनात एक खुफिया टीम ने तकरीबन एक किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा.

बता दें कि दुबई से कई यात्री सोने की खरीदी करते हैं वहां, गोल्ड सुक नाम से बहुत बड़ा सराफा बाजार है. भारत से खासकर लोग वहां सोने की खरीदारी करते हैं.