
मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 3.67 करोड़ रूपए का सोना जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारी की जानकारी के मुताबिक़ इनमें से तीन आरोपी एयरपोर्ट की दूकान में काम करते थे और सोने की तस्करी करनेवाले लोगों की मदद करते थे.
ये जानकारी पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को दी.अधिकारी के मुताबिक, तीनों आरोपी एयरपोर्ट पर एक दुकान में काम करते थे और सोने की तस्करी करने में तस्करी रैकेट के लोगों की मदद कर रहे थे. जब्ती की कार्रवाई गुरुवार और शुक्रवार की रात को की गई है.ये भी पढ़े:Mumbai Airport Gold Smuggling: तीन अंडरवियर पहनकर कर रहा था सोने की तस्करी, आईडिया देखकर कस्टम अधिकारी भी हुए हैरान, मुंबई एयरपोर्ट की घटना
शक के आधार पर कस्टम अधिकारी ने एक को हिरासत में लिया था
कस्टम अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर काम करने वाले प्रदीप पवार को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. अधिकारियों ने पवार के पास से सोने के पाउडर की एक बैग जब्त की है.उसने ये बैग अपनी पैंट में छिपा रखी थी.पूछताछ में उसने बताया कि ये सामान उसे बाहर से आने वाले यात्रियों से मिला था. पवार ने यह भी कहा कि उसे यह सोना एक अन्य आरोपी मोहम्मद इमरान नागोरी को देना था.
आरोपियों को मिलता था कमीशन
अधिकारी ने बताया कि बाद में पकड़े गए नागोरी ने अंशू गुप्ता का नाम बताया. अंशू एयरपोर्ट पर काम कर रहा था और उसे बाहरी यात्रियों द्वारा तस्करी कर लाएं गए सोने का पाउडर के चार पाउच दिए गए थे.अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर रेस्टोरेंट के एक सेल्स एसोसिएट को भी गिरफ्तार किया है. अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों को तस्करी के लिए कमीशन मिलता था.