Gold Price Hike: सोने ने तोड़े अब तक के सभी रेकॉर्ड! 10 ग्राम गोल्ड 75,000  रुपये के पार पहुंचा
Credit -(Pixabay)

Gold Price Hike: देश में बढती महंगाई के बीच सोने के दाम एक बार फिर से बढ़ गए हैं. पहली बार 10 ग्राम सोने का भाव 75000 रुपए के पार बंद हुआ. सोने का दाम मंगलवार को 75049 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. जो सोना खरीदने वालों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

कीमतों में जारी तेजी के बीच एक्सपर्ट्स का मानना है कि आगे भी यह रफ्तार बरकरार रह सकती है. बताते चलें की केवल सितंबर महीने में ही सोने की कीमत करीब 5 फीसदी तक बढ़ चुका है. सोना महंगा होने की वजह जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिकी फेड की ओर से सितंबर पॉलिसी में ब्याज दरों को घटाना है. यह भी पढ़े: MCX पर सर्वाधिक ऊंचाई के करीब पहुंचा सोने का भाव, Gold 35,074 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ा

सोना फिर हुआ महंगाई:

शादियों पर पड़ेगा असर:

देश में बढ़ते गोल्ड के दम की वजह से आने वाले दिनों में इसका असर शादियों पर पड़ने वाले हैं. देश में बढ़ते गोल्ड के दम की वजह से आने वाले दिनों में इसका असर शादियों पर पड़ने वाले हैं. लोग तो शादियां तो करेंगे. लेकिन शादियों में वे जितना सोना ले जाना हो नहीं ले जा सकते हैं. क्योंकि गोल्ड के दाम बढ़ने की वजह से सोना उनके बजट से बाहर रहेगा.