खुशखबरी: सोने और चांदी के भाव में आई बंपर गिरावट, जानें कारण
सोना-चांदी (Photo Credits: Pixabay Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली: कमजोर वैश्विक रुख तथा रुपये की विनिमय दर में तेजी के साथ साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने मंगलवार को यह कहा. मूल्यवान धातु पिछले दिन 39,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक रुख के साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने के साथ दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 80 रुपये नीचे आया.’’

चांदी की कीमत भी 734 रुपये टूटकर 35,948 रुपये किलो पर आ गयी. पिछले कारोबार में यह 36,682 रुपये किलो पर बंद हुआ था. उन्होंने कहा कि निवेशकों ने शेयरों में हुए नुकसान की भरपाई के लिये सोने में मुनाफावसूली की जिससे मूल्यवान धातु के भाव में नरमी आयी.

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस का असर: उत्तर प्रदेश में दो अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, परीक्षाएं स्थगित

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,483 प्रति औंस रहा जबकि चांदी की कीमत 12.53 डॉलर प्रति औंस रही.