गोवा: हिजाब न उतारने पर छात्रा को NET की परीक्षा देने से रोका गया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- PTI)

गुरुवार को राष्ट्रीय योग्यता (NET) की परीक्षा के दौरान एक हैरान करने वाला सामने आया है. परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने एक महिला परीक्षार्थी को हिजाब नहीं उतारने पर परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया. यह घटना पणजी की है. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से हिजाब और अन्य चीजें परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की मनाही है. नेट के अधिकारियों पर 24 साल की सफीना खान सौदागर ने आरोप लगाए कि जब उन्होंने ‘हिजाब’ उतारने से इंकार किया तो उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया. इस मामले पर अधिकारियों ने कहा है कि परीक्षा में चोरी रोकने और सुरक्षा के अन्य मुद्दों को देखते हुए हिजाब और अन्य चीजों की अनुमति नहीं है.

महिला परीक्षार्थी सफीना खान सौदागर ने बताया कि 18 दिसंबर को जब वह परीक्षा केंद्र पर पहुंची तब प्रबंधक ने मुझे हिजाब उतारने को कहा. जब मैंने ऐसा करने से मना किया तब उन्होंने मुझे परीक्षा में बैठने से रोक दिया. मीडिया से बातचीत में आगे सफीना ने कहा कि अधिकारीयों ने पहले मेरे दस्तावेज देखें, फिर चेहरे की तरफ देखकर कहा कि अपना हिजाब निकालो, इसके साथ हम तुम्हें परीक्षा में बैठने नहीं देंगे.

महिला ने बताया कि अधिकारियों ने उससे कहा कि उसे परीक्षा या हिजाब में से किसी एक को चुनना होगा. सफीना के मुताबिक उसने हिजाब निकालने से मना किया क्योंकि यह उसके धार्मिक आस्था के खिलाफ है. अधिकारियों ने फोटो और मेरे चेहरे का मिलान करने के लिए मुझसे हिजाब उतारने को कहा, मैंने जब दोबारा हिजाब पहनने के लिए वॉशरूम जाने की अनुमति मांगी तो मुझे रोक दिया गया. अधिकारीयों ने जब मुझसे कहा कि मैं हिजाब के साथ परीक्षा में नहीं शामिल हो सकती. मैंने अपनी धार्मिक आस्था को अपनी करियर से ऊपर चुना.