Goa: 'जुआरी एग्रो लैंड' पर घमासान, सीएम ने रोके बिक्री दस्तावेज
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (Photo Credits: Facebook)

पणजी, 16 जुलाई : जुआरी एग्रो केमिकल्स लिमिटेड की भूमि की अवैध बिक्री पर सदन में विपक्ष ने शुक्रवार को हंगामा किया और इसे 50,000 करोड़ रुपये का एक बड़ा भूमि घोटाला करार दिया. इसके बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कानूनी राय मिलने तक उस भूमि से संबंधित बिक्री विलेख को रोके रखने का आश्वासन दिया. कांग्रेस विधायक माइकल लोबो ने यह कहते हुए सवाल उठाया था कि क्या कम्युनिडेड भूमि ट्रांस्फर करने योग्य है, जिस पर राजस्व मंत्री ने कहा कि इस पर कानूनी राय मांगी गई है.

लोबो ने कहा कि मूल रूप से लगभग 500 हेक्टेयर भूमि, सैनकोले कम्युनिडेडे की थी, जो औद्योगिक उद्देश्य के लिए जुआरी एग्रो केमिकल्स को दी गई थी. उन्होंने कहा, "अब मैं जानना चाहता हूं कि क्या इस जमीन को वापस सैनकोले कम्यूनिडेड को लौटाया जाएगा या नहीं." लोबो ने अपनी बात तब रखी जब सरकार ने एक लिखित जवाब में कहा कि उसे पता है कि जुआरी एग्रो केमिकल की जमीन एक पारादीप फॉस्फेट को बेची गई है. सरकार वकील की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, इस संबंध में कि भूमि हस्तांतरणीय हो सकती है या नहीं. इस पर कांग्रेस विधायक लोबो ने कहा कि हाई कोर्ट का आदेश है कि कम्युनिडेड जमीन नहीं बेची जा सकती. यह भी पढ़ें : यदि मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गया, तो श्रीलंका में तानाशाही नहीं होने दूंगा: सजित प्रेमदासा

गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने आरोप लगाया कि यह 50,000 करोड़ रुपये का घोटाला है, इसलिए इसकी जांच विशेष जांच दल द्वारा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "भूमि को औद्योगिक उद्देश्यों के लिए रोजगार सृजन के उद्देश्य से दिया गया था, लेकिन इस पर 1,899 फ्लैट्स के प्रोजेक्ट का काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है." इस पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उन्हें भी गोवा की चिंता है और इसलिए कानूनी टीम से सलाह मांगी गई है. तब तक सरकार इस जमीन के बिक्री दस्तावेज को रोक कर रखेगी.