पणजी: देश के मशहूर पर्यटन स्थलों में शुमार गोवा (Goa) में पिछले चार दिनों में तीन बाघों की मौत (Tiger Deaths) की खबर से हड़कंप मच गया है. बुधवार को गोवा के महादयी वन्यजीव अभ्यारण्य में एक बाघिन का कंकाल मिलने के बाद चार दिनों के भीतर यह तीसरी घटना बताई जा रही है. इससे पहले वन अधिकारियों को रविवार और मंगलवार रात जंगल में दो बाघों के कंकाल मिले थे. बाघों की मौत की इन तीन घटनाओं को गोवा के सीएम प्रमोद सावंत (CM Pramod Saeant) ने दुखद और चौंकाने वाली घटना करार दिया है. तीन बाघों की मौत पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि यह घटनाएं दुखद और बेहद चौंकाने वाली हैं. उन्होंने कहा कि हम इन मामलों की जांच करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारी चौबीस घंटे काम कर रहे हैं और इस सिलसिले में 3 गिरफ्तारियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है.
देखें ट्वीट-
Goa CM Pramod Sawant: The Union Ministry of Environment, Forest and Climate Change has constituted a committee to investigate the matter. https://t.co/jk61zQFTsx
— ANI (@ANI) January 8, 2020
रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान महादयी वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित सत्तारी तालुका के गोलावली गांव के वन क्षेत्र में एक बाघिन का कंकाल मिला था. इससे पहले एक किलोमीटर के दायरे में दो शावकों के कंकाल मिले थे. यह भी पढ़ें: International Tiger Day 2019: देश में बाघों की संख्या बढ़कर 2 हजार 967 हुई, पीएम मोदी ने बताई ऐतिहासिक उपलब्धि
गौरतलब है कि वन विभाग द्वारा लगाए गए कैमरों में बीते 23 दिसंबर को क्षेत्र में घूम रही बाघिन और उसके तीन शावकों की तस्वीरें कैद हुई थीं. वन विभाग ने संदेह जताया है कि बाघों द्वारा मवेशियों को शिकार बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने उन्हें जहर दे दिया. फिलहाल इस मामले में तीन गिरफ्तारियां हुई हैं और मामले की जांच की जा रही है.