UP: प्रेमिका के होने वाले पति की निर्दयता से की हत्या, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने रविवार को बताया कि थानाध्यक्ष कुड़वार को सूचना मिली कि रंकेडीह गांव में आठ दिसम्बर की रात हुई दीपक की हत्या का आरोपी थाना क्षेत्र के रवानिया पश्चिम सुलतानपुर-लखनऊ हाईवे रोड पर है और वह लखनऊ जाने के प्रयास में है।
लखनऊ: पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा (Shivhari meena) ने रविवार को बताया कि थानाध्यक्ष कुड़वार को सूचना मिली कि रंकेडीह गांव में 8 दिसम्बर की रात हुई दीपक की हत्या का आरोपी थाना क्षेत्र के रवानिया पश्चिम सुलतानपुर-लखनऊ (Sultanpur-Lucknow) हाईवे रोड पर है और वह लखनऊ जाने के प्रयास में है. उन्होंने बताया कि इस सूचना पर थानाध्यक्ष अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे और आरोपी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया. Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में की 88 परियोजनाओं का उद्घाटन, किसानों को लेकर कही ये बड़ी बात
मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान धम्मौर थाना क्षेत्र के हाजी पट्टी निवासी परमजीत पुत्र श्यामलाल के रूप में हुई. पुलिस की पूछताछ में परमजीत ने बताया कि दीपक कुमार की शादी उसकी प्रेमिका से तय हुई थी.परमजीत ने बताया, ‘‘मैं नहीं चाहता था कि मेरी प्रेमिका की शादी किसी और लड़के से हो, इसलिए मैंने दीपक की हत्या कर दी.’’ Uttar Pradesh: उन्नाव में एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट, 15 घायल
परमजीत ने बताया, ‘‘मैं नहीं चाहता था कि मेरी प्रेमिका की शादी किसी और लड़के से हो, इसलिए मैंने दीपक की हत्या कर दी.’’ परमजीत ने बताया, ‘‘दीपक के परिवार वाले लड़की को देखने उसके घर गए थे और तब से मैं बहुत परेशान हो गया था और दीपक को रास्ते से हटाने के लिए सोचने लगा था.’’
परमजीत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ‘‘दीपक को मारने के लिए वह अपने घर से पेंचकस लेकर रंकेडीह गया और पीछे के रास्ते छत पर चढ़कर घर के अंदर घुस गया. वहीं आंगन में कुल्हाड़ी रखी थी. उसने कुल्हाड़ी ले ली और छत पर बने टीनशेड के नीचे सो रहे दीपक के सिर पर 3-4 बार वार किया और पेंचकस सीने में घोंप दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह पीछे से कूदकर भाग गया था.’’