Fact Check: उन्नाव रेप कांड पर सवाल करना छात्रा को पड़ा महंगा, स्कूल जाना हुआ बंद, पढ़ें पूरा मामला
आज के दौर में सच बोलने वालों की जान मुश्किल में पड़ जाती है. उसे सड़क दुर्घटना या पारिवारिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है. जब तक आप बड़े अधिकारी और नेता के जुल्म को बिना मुंह खोले चुपचाप झेलते रहेंगे तब तक आपकी जान को कोई खतरा नहीं है और जैसे ही आपने उनके खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया आपके साथ साथ परिवार की जाम भी खतरे में पड़ जाती है.
आज के दौर में सच बोलने वालों की जान मुश्किल में पड़ जाती है. उसे सड़क दुर्घटना या पारिवारिक प्रताड़ना से गुजरना पड़ता है. जब तक आप बड़े अधिकारी और नेता के जुल्म को चुपचाप झेलते रहेंगे तब तक आपकी जान को कोई खतरा नहीं है और जैसे ही आपने उनके खिलाफ आवाज उठाना शुरू कर दिया आपके साथ साथ परिवार की जान भी खतरे में पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ उन्नाव रेप पीड़िता के साथ भी हुआ. बीजेपी नेता ने उसके साथ बलात्कार किया जब वो और उसके पिता पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाने गए तो उनकी एक नहीं सुनी गई उलटा लड़की और उसके पिता को बहुत प्रताड़ित किया गया. हाल ही में लड़की और उसके वकील को ट्रक दुर्घटना में मारने की कोशिश की गई. जिसमें पीड़िता और वकील तो बच गए लेकिन उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई. इस घटना से पूरा उत्तर प्रदेश दहल गया है और मामले पर कोई भी चर्चा नहीं करना चाहता, ताकि उनका परिवार मुश्किल में न पड़े. लखनऊ की छात्रा मुजीबा किदवई ने उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार को सड़क हादसे में मारने की साजिश को लेकर बाराबंकी में एक पुलिसवाले से सवाल पूछा. जिसके बाद बच्ची के परिजन बहुत डर गए हैं और उसे स्कूल भेजना बंद के कर दिया है. बता दें कि ये सवाल बच्ची ने बालिका सुरक्षा अभियान के तहत स्कूल में आई पुलिस से पूछा.
इस मामले पर दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद रहीं अलका लांबा ने पत्रिका न्यूज पेपर कटिंग की इमेज ट्वीट की है. जिसमें उन्होंने लिखा, 'अगर यह सच है तो लानत है तुझे अजय बिष्ट ढोंगी.. सत्ता के दलाल हो तुम लोग, बेटी बचाओ का नारा देकर सत्ता हथियाई और अब उन्हीं बेटियों के बलात्कारियों को संरक्षण देकर आवाज़ उठाने वाली हमारी बेटियों को भयभीत करने की कोशिश कर रहे हो...
आइए दिखाते हैं आपको ट्वीट:
इस ट्वीट के बाद बाराबंकी पुलिस ने एक ट्वीट के जरिए सफाई दी है, कि ये उन पर लगाए गए आरोप झूठे है
आइए आपको दिखाते हैं ट्वीट:
इस मामले पर स्कूल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि छात्रा रोज स्कूल आ रही है. बाराबंकी की जिस छात्रा ने यूपी पुलिस से उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना को लेकर सवाल किए थे, उसके डर से स्कूल न जाने की खबरें गलत हैं.