गिरिराज सिंह का बड़ा आरोप, 'नीतीश ने करवाई गोलीबारी'

बिहार के बेगूसराय में हुई सिलसिलेवार गोलीबारी को लेकर राजनीति चरम पर है. सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मामले को लेकर एक दूसरे को घेरने में जुटे हैं. इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार ने ही गोलीबारी करवाई है.

गिरिराज सिंह का बड़ा आरोप, 'नीतीश ने करवाई गोलीबारी'
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credits: PTI)

पटना, 15 सितंबर : बिहार के बेगूसराय में हुई सिलसिलेवार गोलीबारी को लेकर राजनीति चरम पर है. सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मामले को लेकर एक दूसरे को घेरने में जुटे हैं. इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार ने ही गोलीबारी करवाई है.

बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, नीतीश कुमार जिस तरह बेगूसराय में सीरियल फायरिंग को जाति से जोड़कर उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे लगता है कि नीतीश कुमार ने ही फायरिंग करवाई है. यह भी पढ़ें : Tamil Nadu: स्टालिन ने प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिए शुरू की मुफ्त ‘ब्रेकफास्ट स्कीम’

बेगूसराय में मंगलवार की शाम सिलसिलेवार गोलीबारी में 10 लोग घायल हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से ही विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है. उल्लेखनीय है कि बुधवार को नीतीश कुमार ने कहा था कि बेगूसराय में किसी ने जान बूझकर यह किया है. लगता है कोई साजिश हुई है. अति पिछड़ी जाति के लोगों को निशाना बनाया गया है. हमने अधिकारियों से एक एक चीज देखने को कहा है.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने गोलीबारी में मारे गए पीपरा देवस निवासी पूर्व पंचायत समिति सदस्य और वर्तमान में एक निजी कंपनी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर चंदन कुमार के स्वजन से मिले थे और अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 12 May 2025: देश के कई हिस्सों में लू, आंधी-बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में कल का मौसम?

Weather News: कहीं भीषण गर्मी में लू का कहर, तो कहीं मूसलधार बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

Aaj Ka Mausam, 09 May 2025: दिल्ली-NCR में राहत भरी बारिश, उत्तर भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

Government Job: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति में निकली 4500 पदों पर वेकेंसी, जाने क्या है पात्रता और चयन प्रकिया

\