ठाणे, 12 जून : महाराष्ट्र (Maharashtra) में दो व्यक्ति उस समय बाल-बाल बच गए जब वे ठाणे और अहमदनगर जिलों की सीमाओं पर स्थित मालशेज घाट क्षेत्र में चाय पीने के लिए अपनी कार से उतरे और तभी एक विशाल पत्थर उनकी कार पर गिर गया.
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह घटना शुक्रवार की है जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. उन्होंने कहा, ‘‘जब पत्थर कार पर गिरा तब दोनों लोग चाय पीने के लिए उससे उतर चुके थे. उन्होंने अपनी आंखों के सामने यह घटना होती देखी.’’ यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र: मुंबई में लगातार हो रही बारिश से अंधेरी सबवे में भरा पानी
उन्होंने बताया कि इस घटना से कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया लेकिन राजमार्ग बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और उन्होंने अहमदनगर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रास्ता साफ कराया. मालशेज घाट में मानसून के दौरान भूस्खलन की घटनाएं होती रहती हैं.