कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद एक बार फिर से मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. यह पूछे जाने पर कि क्या वह नई पार्टी बनाने के बाद जरूरत पड़ने पर बीजेपी के साथ जाएंगे तो इसका जवाब देते हुए आजाद ने कहा कि कांग्रेस में अनपढ़ों की जमात है, खासकर जो लोग लिपिकीय काम के लिए बैठे हैं. जो जम्मू-कश्मीर को जानते हैं, तो उन्हें पता है कि मैं बीजेपी के लिए एक भी वोट की अपील नहीं कर सकता हूं. कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा, 19 October को होगी वोटों की गिनती.
गुलाम नबी ने कहा कि घर वालों ने घर छोड़ने के लिए जबरन मजबूर किया. जहां घर वालों को लगे कि यह आदमी नहीं चाहिए तो अकलमंदी खुद घर छोड़ने में है. गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी से सांठगांठ को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जो शख्स (राहुल गांधी) अपनी स्पीच खत्म करने के बाद भरी सदन में पीएम से गले मिले, तो बताएं कि वे मिले हैं या मैं मिला हूं?
यहां देखें वीडियो
#WATCH | On asked if he'll go with BJP if needed after forming a new party, GN Azad says, "Congress mein anpadhon ki jamaat hai, especially those sitting for clerical work...Those who know J&K, I can't increase even one vote in BJP's constituencies, they can't do it in mine..." pic.twitter.com/FotLHYKrRN
— ANI (@ANI) August 29, 2022
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'जो मुझे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने की बात करते हैं वो ये भूल गए हैं कि उनके नेता लोकसभा में भाषण देकर पीएम से गले मिलने गए थे. उन्होंने कहा था कि मेरे दिल में आपके लिए कुछ नहीं है. आजाद ने कहा कि मैं खुद कांग्रेस छोड़कर नहीं गया हूं बल्कि मुझे घर छोड़ने को मजबूर किया गया.
आजाद ने कहा कि मेरे डीएनए मोदी वाला होने की बात करने वाले पहले खुद देखें. पीएम मोदी ने क्या कहा था, कांग्रेस मुक्त भारत. जिन लोगों ने कांग्रेस मुक्त भारत करने में उनकी सहायता की वो मोदी से मिले. आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को राज्यसभा में पीएम मोदी की स्पीच में कुछ दिखता है वो सही नहीं हैं. अगर कोई इतना अनपढ़ और जाहिल है तो वो मोदी की स्पीच पढ़े. मोदी साहब ने शादी नहीं की, बच्चे नहीं हैं.. मैं तो उनको बड़ा क्रूर आदमी समझता था. लेकिन उन्होंने इंसानियत दिखाई है.