हैदराबाद के निकाय चुनाव (Hyderabad civic body polls) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पिछली बार से कई गुना प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर जीत हासिल की हैं. बीजेपी को मिले इस जीत से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही पार्टी के नेता भी काफी ख़ुशी हैं. हैदराबाद के चुनाव में बीजेपी को मिली इस जीत के बाद बीजेपी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 2021 में होने वाले विधानसभा में बीजेपी को सत्ता में आने से कोई रोक नहीं सकती हैं. बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी (G Kishan Reddy) ने भी खुशी जताई है.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रेड्डी ने कहा यह बीजेपी की नहीं हैदराबाद के लोगों की जीत है. हैदराबाद के लोगों ने अपना समर्थन देकर बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है. रेड्डी ने तेलंगाना में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में आने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी सरकार बनाएगी. रेड्डी अपने बयान के दौरान केसीआरऔर ओवैसी के बारे में भी कहा कि दोनों ने चुनाव मिलकर लड़ा. दोनों एक साथ 'बिरयानी' खाते हैं. लेकिन केसीआर ने घर बैठे इसकी योजना बनाई है. यह भी पढ़े: GHMC Election Results 2020: हैदराबाद चुनाव में BJP की जीत पर सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं का किया धन्यवाद, कहा -भाग्यनगर का भाग्योदय प्रारंभ हो रहा है
Owaisi and KCR fought the elections together. They both eat 'biryani' together. KCR has planned this sitting at home: G Kishan Reddy, MoS Home on being asked about the possibility of AIMIM-TRS coalition for running Greater Hyderabad Municipal Corporation https://t.co/baYtzHvNk4
— ANI (@ANI) December 5, 2020
बता दें कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी 48 सीटों पर चुनाव जीतने में सफल हुई हैं. वहीं सत्ताधारी टीआरएस जिसे 2016 के चुनाव में 99 सीटें मिली थी. वहीं इस चुनाव में उसे 55 सीटें मिली हैं. वहीं ओवैसी एआईएमआईएमकी पार्टी को 44 सीटें तो कांग्रेस दो सीटें जीतने में कामयाब हुई हैं. बीजेपी को हैदराबाद चुनाव में मिले जीत को लेकर पार्टी के नेताओं ने दावा कर रहे हैं कि राज्य में 2023 में होने वाले चुनाव बीजेपी की सरकार को बनने से कोई रोक नहीं सकता हैं.