
Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक बार फिर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति तंदूर पर रोटी बनाते समय उस पर थूक लगाते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में आरोपी शावेज़ को रोटी बनाते वक्त तंदूर में रोटी रखते समय उस पर थूक लगाते हुए देखा गया. इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
लोगों ने कार्रवाई की मांग की
यह घटना गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां नगरायुक्त के आदेश पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस प्रकार की घटनाएं खाद्य सुरक्षा और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई हैं. इस पर लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. यह भी पढ़े: VIDEO: थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल, गाजियाबाद पुलिस ने दर्ज किया केस
देखें वीडियो
गाजियाबाद में एक बार फिर थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ, आरोपी शावेज़ को गिरफ्तार किया गया। वीडियो में देखा गया कि शावेज़ तंदूर पर रोटी बनाते वक्त रोटी पर थूक लगाता है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।#Ghaziabad #ViralVideo #AajTakSocial pic.twitter.com/afTlJnqZOl
— AajTak (@aajtak) March 26, 2025
गाजियाबाद में यह पहली घटना नहीं
गौरतलब है कि इससे पहले 23 फरवरी को भी एक शादी समारोह में नान बना रहे युवक ने तंदूर में नान डालने से पहले उस पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के बाद आरोपी युवक फरमान पुत्र इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया था. यह वीडियो ग्राम सैदपुर थाना भोजपुर का था, जहां विनोद कुमार की लड़की की शादी थी और कैटरिंग सर्विस द्वारा रोटी बनाने वाले व्यक्ति ने यह अमानवीय हरकत की थी।