Bhojpur Toll Plaza Video: गाजियाबाद में भोजपुर टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना

घटना के बाद टोल कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

(Photo Credits PTI)

Bhojpur Toll Plaza Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्थित भोजपुर टोल प्लाजा पर बीती रात कुछ लोगों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी के अनुसार, टोल शुल्क को लेकर कार सवार कुछ दबंगों और कर्मचारियों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया. हमलावरों ने दो कर्मचारियों को थप्पड़ मारे और उनके साथ बदसलूकी की.

पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी

घटना के बाद टोल कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावरों को कर्मचारियों के साथ मारपीट करते देखा जा सकता है. यह भी पढ़े: Hapur Toll Plaza Video: हापुड़ के टोल प्लाजा पर मारपीट! महिला ने कैबिन में घुसकर कर्मचारी का गला दबाया और मारे कई थप्पड़, घटना का वीडियो आया सामने

भोजपुर टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ मारपीट

इससे पहले हो चुके हैं हमले

यह पहली बार नहीं है जब टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ इस तरह की घटना हुई हो. इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं. इस घटना ने एक बार फिर टोल प्लाजा पर कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

Share Now

\