जयपुर. देश में वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus in India) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लगातार इससे संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं. प्रशासन लगातार लोगों से मास्क (Mask) पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करने की अपील कर रहा है. इसी बीच राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) से अमेरिका से मिलता-जुलता एक वाकया सामने आया है. दरअसल अमेरिका में अश्वेत जाॅर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की गर्दन को घुटने से दबाए रखने से हुई मृत्यु की घटना से मेल खाता यह मामला जोधपुर का है.
बता दें कि जोधपुर में यह पूरा विवाद चालान काटने के विरोध करने से शुरू हुआ. युवक ने मास्क नहीं पहना था जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसका चालान काट दिया. इसके बाद विवाद इतना बढ़ा गया कि पुलिसकर्मी ने युवक की गर्दन को घुटने से दबा दी. इस दौरान वहां मौजूद दो और पुलिसवाले ने युवक का पैर पकड़ा और बैठ गए. जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई तो लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई. यह भी पढ़ें-George Floyd’s Death:अप्रैल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जॉर्ज फ्लॉयड
ANI का ट्वीट-
Rajasthan: Police thrashed a man in Jodhpur after heated argument over wearing of mask. Police says, "The man wasn't wearing a mask & got into a fight with policemen, even tore their uniform. Case registered. There's an old case against him for damaging his father's eye." pic.twitter.com/BxO9GquJ87
— ANI (@ANI) June 5, 2020
पुलिस द्वारा की जा रही नापाक हरकत को वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. कई लोगों ने तस्वीरें भी खींच ली. इस पुरे वाकये का वीडियो और तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए युवक ने मास्क नहीं पहना हुआ था. जिसके कारण पुलिस ने उसका चालान काटा तो उसने पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी.