नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बारे में खबर है कि वे उत्तर प्रदेश के अमेठी के साथ ही केरल के वायनाड सीट (Wayanad Seat) से चुनाव लड़ सकते है. हालांकि राहुल गांधी की तरफ से इसके बारे में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. राहुल गांधी के वायनाड चुनाव लड़ने की खबर के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने तंज सका है. उन्होंने राहुल गांधी के बारे में हैशटैग लिखकर 'भाग राहुल भाग' कहा है.
स्मृति ईरानी ने व्यंग्यात्मक अंदाज में अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि अमेठी ने भगाया, जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया, क्योंकि जनता ने ठुकराया. अंत में हैशटैग 'भाग राहुल भाग' ( #BhaagRahulBhaag) लिख कर उन्होंने लिखा कि सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है. यह भी पढ़े: केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस चीफ ने किया दावा
अमेठी ने भगाया,
जगह-जगह से बुलावे का स्वांग रचाया,
क्योंकि जनता ने ठुकराया। #BhaagRahulBhaag
सिंहासन खाली करो राहुल जी कि जनता आती है pic.twitter.com/oVEox3YyHh
— Chowkidar Smriti Z Irani (@smritiirani) March 23, 2019
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किया
स्मृति ईरानी के इस बयान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार किया है. उन्होंने स्मृति ईरानी को हार की याद दिलाते हुए कहा, ''चांदनी चौक ने हराया, अमेठी ने हरा कर भगाया, जिसे बार बार जनता ने ठुकराया, हर बार राज्य सभा से संसद का रास्ता पाया, अब अमेठी ने हार की हैट्रिक का माहौल बनाया. #BhaagSmritiBhaag.''
चाँदनी चौक ने हराया,
अमेठी ने हरा कर भगाया,
जिसे बार बार जनता ने ठुकराया,
हर बार राज्य सभा से संसद का रास्ता पाया,
अब अमेठी ने हार की हैट्रिक का मौहाल बनाया।#BhaagSmritiBhaag https://t.co/ek5O5Xr2Rj
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 23, 2019
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के खिलाफ स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था. राहुल गांधी ने स्मृति ईरानी को करीब एक लाख से ज्याद वोटों से हराया था. वहीं इस बार भी बीजेपी ने स्मृति ईरानी को राहुल गांधी को खिलाफ अमेठी से ही चुनाव मैदान में उतारा है. वे पिछले चुनाव में हारने के बाद भी अमेठी की जनता के बीच जाती रही है.