लोकसभा चुनाव 2019: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वोट न देने पर 350 रुपये कटने की खबर झूठी, जानें पूरा सच
देश में चुनावी माहौल के चलते यह फेक न्यूज तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि यह खबर पूरी तरह झूठी और निराधार है. हालांकि सभी मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए.
सोशल मीडिया (Social Media) पर अखबार की एक कटिंग तेजी से शेयर की जा रही है जिसका शीर्षक है- 'वोट देने नहीं गए तो बैंक अकाउंट से कटेंगे 350 रुपये'. इस आर्टिकल में लिखा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में वोट न डालना महंगा पड़ जाएगा. चुनाव आयोग के प्रवक्ता के हवाले से इस खबर में लिखा है कि 'इस बार जो वोटर वोट नहीं डालेंगे, उनके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काटे जाएंगे और जिन वोटर्स के बैंक अकाउंट में 350 रुपये नहीं होंगे, उनसे यह पैसा मोबाइल रिचार्ज के वक्त कट जाएगा'.
देश में चुनावी माहौल के चलते यह फेक न्यूज तेजी से वायरल हो रही है. बता दें कि यह खबर पूरी तरह झूठी और निराधार है. हालांकि सभी मतदाताओं को अपने वोट के अधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने सोशल मीडिया में चल रही सूचना ‘वोट न देने पर बैंक एकाउंट से कटेंगे 350 रुपये’ को भ्रामक बताया है. यह भी पढ़ें- Cvoter IANS Tracker Poll: PM मोदी के काम से झारखंड, राजस्थान, गोवा के मतदाता सर्वाधिक संतुष्ट
उन्होंने एक बयान जारी करके बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस तरह का कोई आदेश जारी नहीं किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनता से अपील की है कि, वह इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. बता दें कि देश में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होंगे. 23 मई को मतगणना के साथ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.