नई दिल्ली. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra and Haryana Assembly Election 2019) को लेकर रणनीति तय करने के लिये रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई. इसमें विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिये पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जायेगा. दिल्ली में भाजपा मुख्यलय में शुरू इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), पार्टी अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल, प्रदेश प्रभारी, संगठन मंत्री के अलावा केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत एवं वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान आदि मौजूद है.
हरियाणा और महाराष्ट्र (Haryana and Maharashtra) में भाजपा की सरकार है. 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा और 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिये 21 अक्टूबर को चुनाव होने वाले हैं.
BJP मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक जारी-
Delhi: BJP Central Election Committee (CEC) meeting underway at party headquarters. pic.twitter.com/dRxRxljjHw
— ANI (@ANI) September 29, 2019
हरियाणा में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है जबकि महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना गठबंधन सरकार है. महाराष्ट्र में अभी भाजपा और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: आज हो सकता है बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे का ऐलान, ये बन रहे समीकरण
महाराष्ट्र-हरियाणा में मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. विधानसभा चुनाव के लिये नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर को होगी और नामांकन वापस लेने की तारीख 7 अक्टूबर को होगी. समझा जाता है कि पार्टी ने जोर दिया है कि हरियाणा में वर्तमान सांसदों एवं विधायकों के परिवार के सदस्यों को टिकट नहीं दिया जाये.
(भाषा इनपुट के साथ)