मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर रविवार को ऐलान किया जा सकता है. सीटों की संख्या को लेकर बीते शनिवार को उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा था कि बीजेपी के प्रमुख अमित शाह के साथ बातचीत अच्छी चल रही है और जल्द ही इस बारे में अंतिम निर्णय की घोषणा की जाएगी. विधानसभा चुनाव में शिवसेना बीजेपी की बराबरी का दर्जा चाहती है. सीट शेयरिंग को लेकर दोनों पार्टियों में लंबी खींचतान चली. बीजेपी जहां लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत का तर्क दे रही है. वहीं शिवसेना कई कई मुद्दों को उठाकर बीजेपी पर घेरने की कोशिश में है ताकि उनकी सीटों की संख्या बढ़ सके.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना का दावा ठोकते हुए कहा कि, आखिरी वक्त में उन्होंने बाला साहेब को वचन दिया था कि एक न एक दिन मुख्यमंत्री पद पर शिवसैनिक को जरूर बैठाऊंगा. उन्होंने कहा इस वचन को पूरा करने की कसम खाई है. सूत्रों की माने तो बराबरी-बराबरी सीटों पर लड़ने के लिए ताल ठोक रही शिवसेना एनडीए की सत्ता में लौटने की स्थिति में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार मान रही है.
50-50 फार्मूला पर अड़ी हुई शिवसेना चाहती है कि दोनों पार्टियां (बीजेपी और शिवसेना) 135 सीटों पर चुनाव लड़े और बाकी 18 सीटें सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ दी जाए. वहीं बीजेपी सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी और शिवसेना में सहमती बन गई है. बीजेपी 144 सीटों और शिवसेना 126 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है.
शिवसेना का कहना है कि लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन करने से पहले, बीजेपी और शिवसेना दोनों महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बराबर की सीटों पर लड़ने के लिए सहमत हुए थे. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर 2019 को आएंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें है.