महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे बोले-शिवसेना और बीजेपी साथ लड़ेंगे चुनाव, सीट बंटवारे का ऐलान जल्द
उद्धव ठाकरे (Photo Credits-ANI Twitter)

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2019) को लेकर लंबे समय से चले रहे सेना-बीजेपी गठबंधन (BJP-Shiv Sena alliance) को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Shiv Sena Uddhav Thackeray) ने आज एक बड़ा बयान दिया है.उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी और शिवसेना दोनों चुनाव साथ में लड़ने जा रहे है. साथ ही ठाकरे ने आगे कहा कि हम जल्द ही सीटों के बटंवारे को लेकर ऐलान करेंगे.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा कि सारी बातों पर सहमित बन गयी है. सिर्फ सीटों को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है. इससे पहले खबरें आयी थी कि सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी- शिवसेना (BJP-Shiv Sena alliance) के बीच सीटों को लेकर बात नहीं बन पा रही है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: चंद्रकांत पाटिल ने कहा, BJP-शिवसेना गठबंधन पर चर्चा अंतिम चरण में, हमें 220 सीटों पर मिलेगी जीत

उद्धव ठाकरे बोले-शिवसेना और बीजेपी साथ लड़ेंगे चुनाव, सीटों का ऐलान जल्द-

बताना चाहते है कि दो दिन पहले खबर आई थी कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गयी है. इसके तहत बीजेपी 144 और शिवसेना 126 सीटों पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) में उतरेगी. जबकि 18 सीटें गठबंधन में शामिल अन्य दलों को दी जाएगी

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election) के लिए वोटिंग होने वाली है. साथ ही चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर 2019 को आएंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें है.