जनरल बिपिन रावत ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, कहा- हम अपने आप को राजनीति से दूर रखते हैं

उनकी यह टिप्पणी उन आरोपों के बीच आयी है कि सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण किया जा रहा है. जनरल रावत ने यह भी कहा कि सीडीएस के तौर पर उनका लक्ष्य तीनों सेवाओं के बीच समन्वय और एक टीम की तरह काम करने पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने आप को राजनीति से दूर रखते हैं. हम मौजूदा सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करते हैं.’’

जनरल बिपिन रावत (Photo Credits- IANS)

General Bipin Rawat: नव नियुक्त चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि सशस्त्र बल अपने आप को राजनीति से दूर रखते हैं और सरकार के निर्देशों के अनुरूप काम करते हैं. उनकी यह टिप्पणी उन आरोपों के बीच आयी है कि सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण किया जा रहा है. जनरल रावत ने यह भी कहा कि सीडीएस के तौर पर उनका लक्ष्य तीनों सेवाओं के बीच समन्वय और एक टीम की तरह काम करने पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने आप को राजनीति से दूर रखते हैं. हम मौजूदा सरकार के निर्देशों के अनुसार काम करते हैं.’’

बता दें कि सेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए जनरल बिपिन रावत को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया है. उनकी नियुक्ति पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सवाल उठाये थे. उन्होंने कहा था कि  सीडीएस के संबंध में सरकार ने बहुत गलत तरीके से शुरुआत की है. तिवारी ने पूछा, "तीनों सेना प्रमुखों द्वारा सरकार को दी गई सैन्य सलाह और रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार की सैन्य सलाह के संदर्भ में क्या पहलू हैं? क्या सीडीएस की सलाह के साथ संबंधित सेवा प्रमुखों की सलाह का टकराव होगा?"

Share Now

\