फिल्म 'संजू' के इस सीन से नाराज हुआ अबू सलेम, भेजा लीगल नोटिस

अबू सलेम ने अपने लीगल नोटिस में मेकर्स पर फिल्म में झूठी कहानी पेश करने का इल्जाम लगाया है

अबू सलेम, रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी (Photo Credits: Facebook/Instagram)

राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘संजू’ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की वहीं इस फिल्म की कहानी को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए. अब गैंगस्टर अबू सलेम ने भी इस फिल्म की कहानी पर आपत्ति जताते हुए इसके मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है. एएनआई की खबर के अनुसार, सलेम ने आरोप लगाया है कि इसकी कहानी के कई किस्से गलत हैं और इसमें उनकी छवि को भी गलत तरीके से पेश किया गया है. सलेम ने फिल्म के मेकर्स को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने इस फिल्म से उन सीन्स को 15 दिनों के भीतर नहीं हटाया तो वो उनके खिलाफ कानूनी कारवाई करेंगे. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा है कि फिल्म के मेकर्स को उनसे माफी मांगनी होगी क्योंकि इस फिल्म में उनका अपमान किया गया है.

फिल्म में एक सीन है जहां संजय इस बात को कबूल करते हैं कि 1993 बम ब्लास्ट के दौरान उन्होंने अपने पास अवैध तरीके से हथियार रखे थे. ये लीगल नोटिस इसी सीन को लेकर जारी किया गया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, नोटिस में इस बात का जिक्र किया गया है कि सलेम ने कभी भी संजय को कोई हथियार सप्लाई नहीं किए और ना ही वो आज तक उसे मिले हैं. सलेम ने आरोप लगाया कि फिल्म की कहानी झूठी, बेबुनियाद और अपमानजनक है.

अबू सलेम फिलहाल 1993 मुंबई बम धमाके के मामले को लेकर उम्रकैद की सजा काट रहै हैं.

Share Now

\