पंजाब के फिल्लौर में एक मजदूर की नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. चार लोगों ने मिलकर बच्ची ले साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने चारों आरोपियों से बचने की बहुत कोशिश की, उनके चंगुल से निकल कर भागते वक्त लड़की गड्ढे में गिर गई और उसकी टांग टूट गई. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और राजीव, बंटी, अमित उर्फ चेतू जतिंदर उर्फ जोगिंदर के खिलाफ दुराचार का केस दर्ज किया है. चाइल्ड सेक्शुअल ऑफेंस प्रिवेंशन कानून (Child Sexual Offenses Prevention Law) की धारा 3, 4 और 8 के तहत मामला दर्ज किया है. चार आरोपियों में से तीन गिरफ्तार हो चुके हैं और बंटी नाम का आरोपी फरार है.
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे कई इलाकों में पिछले दिनों बलात्कार और गैंगरेप के कई मामले सामने आए. नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: रेप के बाद बच्ची की हत्या, महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस
आपको बता दें गैंगरेप का ऐसा ही एक मामला 9 फरवरी को लुधियाना में हुआ. शनिवार देर रात एक 20 साल की लड़की को चार लोगों ने किडनैप किया उसके बाद 10-12 लोगों ने मिलकर लड़की के साथ रेप किया. इतना ही नहीं रेप के बाद उन्होंने 2 लाख रूपये की फिरौती भी मांगी. पुलिस अब तक तीन आरोपियों को ही गिरफ्तार कर पाई है. केस में लापरवाही की वजह से एक ASI को सस्पेंड कर दिया गया है.