Dating App Fraud: डेटिंग ऐप के माध्यम से युवाओं को फंसाकर उनसे हजारों रूपए की जबरन वसूलने वाली गैंग का पर्दाफाश, गाजियाबाद पुलिस की कार्रवाई
Credit-(Pixabay)

Dating App Fraud: ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर युवाओं के साथ धोखाधड़ी के मामलें बढ़ते ही जा रहे है. ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में सामने आया है. जहांपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवक और पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग की लड़कियां युवाओं से दोस्ती करके उन्हें कैफ़े में बुलाती थी और फिर इनके पास से पैसे लिए जाते थे. कौशांबी परिसर में ये कैफ़े चलता था.

यहां काम करनेवाली लड़कियां डेट्स के नाम पर फंसाकर उन्हें इस कैफ़े में लाती थी और इसके बाद महंगी चीजे बुलाई जाती थी और फिर पैसों की मांग की जाती थी, नहीं देने पर युवाओं को बैठाकर रखा जाता था और उनसे जबरन पैसे लिए जाते थे. ये भी पढ़े:Maharashtra Shocker: ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर महिला से पहले दोस्ती, मुंबई से महाराष्ट्र के संभाजी नगर बुलाकर होटल में रेप के बाद पैसे भी छीने, केस दर्ज

जानकारी के मुताबिक़ 21 अक्टूबर को एक शख्स को कैफ़े में बुलाया गया था. इस दौरान लड़की ने कोल्डड्रिंक्स ऑर्डर किए, जिसका बिल 16, 400 रूपए आया. जब ग्राहक ने इतने बिल का विरोध किया तो उसे वहां रोककर उससे 50 हजार रूपए की मांग की गई. जिसके बाद उसने तुरंत अपने मित्र को लाइव लोकेशन भेज दी और घटना की जानकारी मैसेज करके दे दी. उसके मित्र ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस गैंग का पर्दाफाश किया. इस कार्रवाई में पांच लड़कियां और तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों ने कई डेटिंग ऐप्स पर प्रोफाइल बनाकर रखे थे.

इस घटना में कैफ़े मालिक ने बताया है की कैफ़े में काम करनेवाली लड़कियों को डेटिंग ऐप्स पर लड़को के साथ बातचीत करने के लिए कहा जाता था. इसके बाद लड़कियां इन लड़कों को कैफ़े में बुलाती थी. कैफ़े मेंऑर्डर की हुई चीजों से ज्यादा पैसे मांगे जाते थे. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.