कोलकाता मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम ठगने वाले गिरोह का भंडफोड़, उसके चार सदस्य गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोलकाता, 22 जून : कोलकाता मेट्रो रेलवे (Kolkata Metro Railway) में नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख से पांच लाख रूपये तक ऐंठ कर कई लोगों को कथित रूप से ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है और उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कोलकाता मेट्रो के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार देर शाम को नादिया जिले के विभिन्न स्थानों से चारों को गिरफ्तार किया.

उन्होंने कहा, ‘‘चारों खुद को कोलकाता मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बताते थे और उनके पास जाली पहचान पत्र और ई-मेल आईडी एड्रेस मिले हैं. ’’ अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन नंबरों के कॉल डिटेल रिकार्ड को खंगालने के बाद पुलिस ने नादिया जिले में विभिन्न स्थानों पर छापा मारा और उन्हें धर दबोचा. यह भी पढ़ें : CBSE और ICSE परीक्षाएं रद्द करने के खिलाफ याचिकाएं SC से खारिज, घोषित फार्मूले पर रिजल्ट की इजाजत

उन्होंने बताया कि उनपर सूचना प्रौद्योगिकी कानून, 2000 एवं भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि इन चारों के हाथों ठगे गये कुछ लोगों ने कोलकाता पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी है.

राजकुमार अनूप