Police Save Pregnant Woman's Life: गढ़चिरौली में बारिश और बाढ़ के बीच प्रेग्नेंट महिला की पुलिस ने बचाई जान, हेलिकॉप्टर से ब्लड पहुंचाकर पेश की मानवता; VIDEO
Credit -Latestly.Com

Police Save Pregnant Woman's Life: महाराष्ट्र के  गढ़चिरौली जिले में बीते तीन दिनों तेज बारिश हो रही हैं. जिससे जिले में नदी नाले उफान पर होने की वजह से कई इलाके का संपर्क टूट गया है हैं. जिले में जारी भारी बारिश के बीच भामरागढ़ तहसील में रहने वाली एक प्रेग्नेंट महिला की हालत गंभीर हो गई. डॉक्टरों ने महिला का किसी तरफ से डिलीवरी करवाया. लेकिन महिला को ब्लड की जरूरत थी. लेकिन जिले में भारी बारिश और बाढ़ के वजह से सड़कों का संपर्क टूट गया है. ऐसे में महिला को ब्लड मुहैया कराने में दिक्कत आ रही थी. लेकिन पुलिस वालों की तत्परता के चलते एक प्रेग्नेंट महिला की जान बच गई. क्योंकि पलिस ने लिए हेलीकॉप्टर से ब्लड पहुंचाकर महिला की जान बचाई.

दरअसल महिला की डिलीवरी होने के बाद से उसे एक और यूनिट ब्लड की जरूरत थी. ऐसे में महिला की जान बचाने के लिए इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिलने के बाद पुलिस की मदद से महिला को ब्लड पहुंचाया गया. पुलिस वाले हेलीकाप्टर से ब्लड पहंचा रहे हैं. वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिस वीडियो को देखने के बाद हर कोई पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य की तारीफ़ कर रहा है. यह भी पढ़े: प्रेग्नेंट महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए ड्राइवर ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर चलाई ऑटो, वीडियो वायरल

 प्रेग्नेंट महिला की पुलिस ने बचाई जान:

9 सितम्बर महिला की हुई डिलीवरी 

बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम मंतोशी गजेंद्र चौधरी है, जो अरेवाड़ा, भामरागढ़ की रहने वाली है. 8 सितंबर को उसे प्रसव पीड़ा शुरू हुई. भारी बारिश के कारण हर तरफ पानी ही पानी भर गया था. भामरागढ़ से संपर्क टूट जाने की वजह से स्वास्थ्य  विभाग ने किसी तरह महिला को अस्पताल पहुंचाया. जिसके एक दिन बाद महिला का  9 सितम्बर को  जिले के मंतोशी में महिला का सुरक्षित डिलीवरी  हुआ. लेकिन उसे ब्लड की जरूरती थी.

मां और बच्चे की हालत स्थिर:

महिला को ब्लड पहुंचाया जा सके स्वास्थ विभाग से बातचीत करने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने अविलंब जिला पुलिस बल का हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया. जिसके बाद महिला की जान बचाने के लिए हेलीकॉप्टर से ब्लड पहुंचाया गया. फिलहाल मां और बच्चे की हालत स्थिर है.