ब्यूनस आयर्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को यहां जी20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं, जहां वे कई द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी बैठक शामिल है. मोदी ने रवाना होने से पहले कहा, "मेरी इच्छा अन्य जी-20 देशों के नेताओं से मिलने की है ताकि 10 साल पहले अस्तित्व में आए जी-20 के कार्य की समीक्षा की जा सके और आने वाले दशक की नई एवं निकट आ रही चुनौतियों से निपटने के तरीके एवं साधन ढूंढ़ने का प्रयास करेंगे."
मोदी यहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ सम्मेलन में त्रिपक्षीय बैठक करेंगे. विदेश सचिव विजय गोखले ने नई दिल्ली में मंगलवार को कहा कि मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रन की बीच बैठक के प्रयास किए जा रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi held bilateral meeting with Antonio Guterres, UN Secretary-General in Buenos Aires, Argentina, on the sidelines of the #G20Summit. pic.twitter.com/hEn7NFuEUz
— ANI (@ANI) November 29, 2018
रणनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का दबदबा बढ़ने के बीच मोदी, ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय बैठक करेंगे. यह बैठक दो दिवसीय शिखर बैठक से इतर होगी. यह त्रिपक्षीय बैठक ट्रंप और आबे की द्विपक्षीय बैठक का ही विस्तार होगी. त्रिपक्षीय बैठक 30 नवंबर और एक दिसंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति के बैठकों की श्रृंखला का हिस्सा है.
In G-20 summit many issues will be discussed, such as global economy, sustainable development, climate change, fugitive economic offenders. These are in the interest of the entire world, not just India and Argentina: PM Modi at "Yoga For Peace" event in Buenos Aires, Argentina pic.twitter.com/G4MNuXKn2Q
— ANI (@ANI) November 29, 2018
मोदी इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव, अर्जेटीना और चिली के राष्ट्रपति, जर्मनी के चांसलर और स्पेन तथा नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे.