
Pakistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का तीसरा मुकाबला 22 दिसंबर(रविवार) को जोहानसबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम(The Wanderers Stadium) में खेला गया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी में वनडे क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत की है. तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 36 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की. टी20 सीरीज में 0-2 से हारने के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में जबरदस्त वापसी की और तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की. यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन इस टीम के खिलाफ रहे नाकाम, अधूरा रह गया सपना; विराट कोहली और पुजारा भी रहे खाली हाथ!
इस सीरीज में सईम अयूब ने दो शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता. इससे पहले, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से वनडे सीरीज जीतकर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया था. मोहम्मद रिज़वान ने अब तक पाकिस्तान की कप्तानी में छह वनडे खेले हैं, जिनमें से पांच में जीत हासिल की है. 32 वर्षीय रिज़वान पाकिस्तान के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज जीती है.
दक्षिण अफ्रीका में पहली बार क्लीन स्वीप
पाकिस्तान ने इस जीत के साथ इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीका को उनकी ही सरज़मीं पर पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया. पाकिस्तान केवल दूसरी टीम है, जि