भारत में वर्चुअल मोड में G20 प्रेसीडेंसी के तहत पहली संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल की बैठक आयोजित की गई. मंगलवार को फाइनेंस ट्रैक के तहत बाली G20 शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र पर भी चर्चा की गई.
एडवांस अलर्ट मोड में काम कर रहा G20
गौरतलब हो, चीन, ब्राजील, जापान और अमेरिका में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर G20 सदस्य देश अलर्ट मोड में नजर आ रहे हैं. इधर, G20 के इतर आज बुधवार 21 दिसंबर 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में भारत में भी एक अहम बैठक हो रही है. ऐसे में एक बार फिर से कोरोना महामारी की रोकथाम का मुद्दा G20 समूह से जुड़े देशों के सम्मुख है, लेकिन इस बार अच्छी बात यह है कि भारत की अध्यक्षता में G20 देश कोरोना से मजबूत लड़ाई लड़ने को पहले से तैयार नजर आ रहे हैं.
इनकी तैयारी को G20 समूह में होने वाली बैठकों से आसानी से समझा जा सकता है. मंगलवार को G20 संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल की बैठक में भी 2023 के लिए वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को ध्यान में रख कर तैयारी को लेकर बात हुई. इस दौरान संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल के सदस्यों ने महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में योगदान की प्रतिबद्धता जताई है. यह भी पढ़ें : कोविड-19:अरुणाचल स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित लोगों के नमूने ‘जीनोम अनुक्रमण’ के लिए भेजने को कहा
क्या है संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल और ये कैसे करेगा काम ?
उल्लेखनीय है कि ''संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल'' का गठन पिछले साल रोम में G20 शिखर बैठक के दौरान किया गया था. इस कार्यबल के गठन का उद्देश्य महामारी की रोकथाम तैयारी और प्रतिक्रिया से संबंधित मुद्दों पर संवाद और वैश्विक सहयोग को बढ़ाना है. इससे पहले पिछले हफ्ते बेंगलुरु में वित्त और केंद्रीय बैंकों के उप प्रमुख प्रतिनिधियों तथा रूपरेखा समूह की बैठक के बाद भारत की G20 की अध्यक्षता में वित्तीय ट्रैक की यह तीसरी बैठक थी.
JFHTF बैठक के सहभागी
भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल यानि JFHTF की बैठक में G20 और आमंत्रित देशों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के वित्त और स्वास्थ्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस बैठक की सह-अध्यक्षता इटली और इंडोनेशिया ने की.
बाली घोषणा पत्र पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान बाली घोषणा पत्र पर चर्चा हुई. दरअसल, 'बाली लीडर्स डिक्लेरेशन 2022' ने महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालयों के बीच सहयोग जारी रखने के लिए टास्क फोर्स के जनादेश को बढ़ाया है. पहले JFHTF ने बाली लीडर्स डिक्लेरेशन द्वारा निर्दिष्ट शासनादेशों पर विचार-विमर्श किया. इसके पश्चात कार्य बल सचिवालय ने 2023 और उसके बाद की कार्य योजना का मसौदा तैयार करने के लिए भारत की अध्यक्षता तथा सह-अध्यक्षों इटली और इंडोनेशिया के साथ काम किया.
2023 के लिए वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को लेकर कसी कमर
बता दें इस मसौदे को 2023 के लिए वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य कार्य बल के सदस्यों ने महामारी की रोकथाम, तैयारी और प्रतिक्रिया के लिए वैश्विक स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में योगदान की प्रतिबद्धता जताई है.
आगे के लिए कार्य योजना का मसौदा भी तैयार
कार्य बल सचिवालय ने अगले साल और उससे आगे के लिए कार्य योजना का मसौदा तैयार करने के लिए भारत की अध्यक्षता और इटली और इंडोनेशिया की सह-अध्यक्षता में इस पर काम किया. मसौदे को 2023 के लिए वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकताओं को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. इसी के साथ G20 जेएफएचटीएफ सदस्यों ने वर्ष 2023 के लिए डिलिवरेबल्स हासिल करने के लिए महामारी की रोकथाम तैयारी और प्रतिक्रिया (PPR) के लिए वैश्विक स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने में योगदान देने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की है. नीदरलैंड के विदेश मंत्रालय के महासचिव पॉल ह्यूजट्स ने भारत की G20 अध्यक्षता में विश्वास जताते हुए कहा कि भारत की अध्यक्षता महान होगी.