G-20 Meetings: MP जी-20 की बैठकों की व्यवस्था के लिए मंत्री समूह का गठन

भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता का अवसर मिला है, इसकी बैठकें देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश में भी बैठकें प्रस्तावित हैं. इन बैठकों की व्यवस्था और समन्वय के लिए राज्य सरकार ने मंत्री समूह का गठन किया है.

Dr. Narottam Mishra (Photo:Twitter)

भोपाल, 16 दिसंबर : भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता का अवसर मिला है, इसकी बैठकें देश के अलग-अलग हिस्सों में होने वाली है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश में भी बैठकें प्रस्तावित हैं. इन बैठकों की व्यवस्था और समन्वय के लिए राज्य सरकार ने मंत्री समूह का गठन किया है. आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश में होने वाली जी-20 बैठकों के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों की आवास से संबंधित व्यवस्था की निगरानी एवं समन्वय के लिए मंत्री समूह का गठन किया गया है.

मंत्री समूह में गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधाई कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा और पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म मंत्री श्रीमती ऊषा ठाकुर शामिल हैं. प्रमुख सचिव संस्कृति, समूह के सचिव होंगे. यह भी पढ़ें : Kashi-Tamil Sangamam: वाराणसी में काशी-तमिल संगमम के समापन समारोह को संबोधित करेंगे अमित शाह

उल्लेखनीय है कि भारत एक दिसंबर 2022 से 20 नवंबर 2023 की अवधि में जी-20 समूह की अध्यक्षता करेगा. इस अवधि में मध्यप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जी-20 की बैठके होंगी.

Share Now

\