VIDEO: दिलजीत दोसांझ और पीएम मोदी की मुलाकात का पूरा वीडियो आया सामने, सिंगर का गाना सुनकर मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री
सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने दिलजीत की सफलता की सराहना करते हुए भारत की विविधता और ताकत को भी बताया. दिलजीत ने पीएम मोदी के संघर्षपूर्ण सफर की तारीफ करते हुए कहा कि यह सब भगवान की इच्छा है.
1 जनवरी को पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह बैठक उस समय हुई जब दिलजीत अपने करियर और उपलब्धियों की वजह से चर्चाओं में हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने दिलजीत की सफलता को सराहा और कहा, "जब एक लड़का भारत के किसी छोटे से गांव से निकल कर पूरी दुनिया में अपना नाम बनाता है, तो यह हम सब के लिए गर्व की बात है. तुम लकी हो कि तुम्हारे परिवार ने तुम्हारा नाम 'दिलजीत' रखा, तुम लोगों को जीतते रहोगे."
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "भारत की विशालता ही हमारी ताकत है. यह लाभ सिर्फ जनसंख्या के कारण नहीं, बल्कि हमारी जीवंतता और समाज की विविधता के कारण है."
दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री मोदी के इस वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब मैं आपकी यात्रा को देखता हूँ, तो मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है. आपने हिमाचल की यात्रा की, वहां आपने सब कुछ छोड़ दिया और फिर भगवान से इतनी आशीर्वाद प्राप्त की. यह सब भगवान की इच्छा है."
यह मुलाकात इस बात का प्रतीक है कि दिलजीत की मेहनत और सच्चाई ने उन्हें न केवल बॉलीवुड बल्कि राजनीति में भी पहचाना है. दिलजीत के शब्दों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति एक सम्मान और प्रेरणा झलकती है.