Rules Changing From 1 December 2020: LPG के दामों से लेकर RTGS टाइमिंग तक 1 दिसंबर से होने जा रहे हैं ये बदलाव
पेट्रोलियम कंपनियां सिलेंडर की कीमत को रिवाइज कर सकती है. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होता है. इसके बाद आपको एलपीजी सिलेंडर के लिए बदली हुई कीमतों के तहत भुगतान करना होगा.
नई दिल्ली: साल के आखिरी महीने दिसंबर (December) से देशभर में कई बदलाव होने जा रहे हैं. इन बदलाव का आप पर सीधा असर पड़ेगा. 1 दिसंबर से एलपीजी गैस सिलिंडर (LPG Gas) से लेकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर बदलाव होने वाले हैं. यहां हम आपको बता रहे है कि आखिर वे कौन-कौन से बदलाव हैं जो 1 दिसंबर, मंगलवार से होने वाले हैं. 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है. पेट्रोलियम कंपनियां सिलेंडर की कीमत को रिवाइज कर सकती है. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होता है. इसके बाद आपको एलपीजी सिलेंडर के लिए बदली हुई कीमतों के तहत भुगतान करना होगा.
काफी समय से COVID-19 महामारी के दौरान लोगों को राहत देने के लिए घरेलू एलपीजी की कीमतों को स्थिर रखा गया था. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, यह उम्मीद है कि एलपीजी की कीमतों में और कमी से इस महीने ग्राहकों को अधिक राहत मिलेगी. Mobile Number Linked To Aadhar Card: ऐसे पता करें आपके आधार से कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक.
ट्रेन टाइमिंग
1 दिसंबर से झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल जैसी नई ट्रेनें चलेंगी. ये दोनों ही ट्रेन नॉर्मल कैटेगरी में चलाई जाएंगी. 01077/78 पुणे-जम्मू तवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुंबई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल ट्रेनें हर दिन चलाई जाएंगी. कोरोनो वायरस संकट के दौरान, रेल सेवाएं एक निश्चित अवधि के लिए रुक गईं. अब देशभर में अनलॉक किया जा रहा है, देशभर में प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. ऐसे में कई ट्रेनें अब सामान्य समय पर चलेंगी. Prefix Zero: ध्यान दें! 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने से पहले लगाना पड़ेगा ‘0’
RTGS में बदलाव
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक आरबीआई मौद्रिक नीति के फैसले की घोषणा करते हुए कहा था कि 1 दिसंबर 2020 से RTGS ट्रांजैक्शन की सुविधा 24 घंटे के लिए उपलब्ध होगी.