Eid 2023: यूपी में हाई अलर्ट के बीच संपन्न हुई जुमें की नमाज, कड़ी सुरक्षा के बीच कल मनाई जाएगी ईद

उत्तर प्रदेश में आज जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई. प्रयागराज में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर थी. शुक्रवार शाम को चांद का दीदार हुआ. देशभर में शनिवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा.

(Photo Credit : Twitter)

लखनऊ, 21 अप्रैल: उत्तर प्रदेश में आज जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई. अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर थी. शुक्रवार शाम को चांद का दीदार हुआ. देशभर में शनिवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. Eid ul-Fitr 2023: चांद का हुआ दीदार, देशभर में कल मनाई जाएगी ईद, रमजान में आज पढ़ी गई आखिरी जुमे की अलविदा नमाज

इस दौरान प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, रामपुर सहित सभी संवेदनशील जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. राजधानी लखनऊ में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुक्रवार को मस्जिदों में अलविदा की नमाज हुई. नमाज के चलते मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी. नमाज के बाद मुल्क में शांति, सौहार्द, तरक्की व भाईचारा रखने की दुआएं मांगी गई. ऐशबाग ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, आसिफी मस्जिद में मौलाना कल्बे जवाब और टीलेवाली मस्जिद में मौलाना फजले मन्नान की ओर से नमाज अदा कराई गई.

प्रयागराज समेत सभी शहरों में फोर्स सुबह से ही फ्लैग मार्च करती रही. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी गई. सोशल मीडिया पर भी टीम नजर रखे रही. एहतियात के तौर पर रैपिड एक्शन फोर्स, पीएसी और पुलिस के जवान अपने-अपने प्वाइंट पर तैनात हैं. नमाज के बाद महिलाएं ईद की खरीदारी करने के लिए घरों से निकल पड़ी हैं.

माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद आशंका जताई जा रही थी कि नमाज के बाद मस्जिद से बाहर हंगामा हो सकता हैं, लेकिन अभी तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य है. मस्जिदों में नमाज के बाद सड़क पर आवागमन पहले की तरह शुरू हो गया है.

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश के संपूर्ण स्थानों पर जुम्मा अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न हुई. किसी प्रकार की कोई अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई. गौरतलब हो कि, 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी.

Share Now

संबंधित खबरें

Shaban Moon Sighting 2026 in KSA and UAE: सऊदी अरब और UAE में नहीं दिखा शाबान का चांद, 20 जनवरी से शुरू होगा पाक महीना

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\