चंडीगढ़, 8 जनवरी 2021. महिलाओं को ध्यान में रखकर कई तरह की योजनाएं चल रही है और चलती रहती है. जिससे उनकी परेशानियां कुछ हद तक कम हों. इसी बीच पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिससे कामकाजी महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा. पुलिस के इस कदम की खूब तारीफ हो रही है. लुधियाना (Ludhiana) पुलिस ने कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखरेख के लिए फ्री क्रेच (Free Creche Facility) सुविधा शुरू की है.
बता दें कि पजाब की लुधियाना पुलिस ने कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए फ्री क्रेच सुविधा शुरू की है. समाचार एजेंसी एएनआई से पुलिस कमिश्नर ने बात करते हुए कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता काम करते हैं वे यहां बच्चों को रखकर काम पर जा सकते हैं. एनजीओ के माध्यम से केयरटेकर लगाए गए हैं जो बच्चों की देखभाल करेंगे. यह भी पढ़ें-India's First Period Room: महाराष्ट्र की ठाणे महानगरपालिका का सराहनीय कदम, बनाया भारत का पहला पीरियड रूम
ANI का ट्वीट-
पंजाब: लुधियाना पुलिस ने कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए फ्री क्रेशे सुविधा शुरू की।
पुलिस कमिश्नर ने बताया, "जिन बच्चों के माता-पिता काम करते हैं वे यहां बच्चों को रखकर काम पर जा सकते हैं। NGO के माध्यम से केयरटेकर लगाए गए हैं जो बच्चों की देखभाल करेंगे।" pic.twitter.com/5PNIRBW4je
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2021
वहीं इससे पहले मुंबई से सटे ठाणे महानगरपालिका ने महिलाओं की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए देश का पहला पीरियड रूम ठाणे में बनाया था. जिससे महिलाओं को जो दिक्कतें सार्वजनिक टॉयलेट इस्तेमाल करने में होती हैं वह न हो. पीरियड रूम में हर तरह की सुविधा प्रशासन ने मुहैया कराई है.