मुंबई, 6 जनवरी 2021. महिलाओं के पीरियड के दौरान कई तरह की दिक्कतें उठानी पड़ती है. पीरियड के दौरान पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने के समय भी महिलाओं को कई समस्याएं होती है. इस दौरान वह सार्वजनिक शौचालय का भी इस्तेमाल करते वक्त असहज महसूस करती हैं. महिलाओं की इन परेशनियों को ध्यान में रखते हुए ठाणे महानगरपालिका (Thane Mahanagar Palika) ने सराहनीय पहल की है. मनपा ने भारत का पहला पीरियड रूम (India's First Period Room) बनाया हुआ है.
बता दें कि ठाणे महानगरपालिका और म्यूज फाउंडेशन द्वारा ठाणे में देश का पहला पीरियड रूम बनाया गया है. जिससे महिलाओं की समस्याएं काफी हद तक जरूर कम होंगी. इस पीरियड रूम में हर तरह की सविधाएं शामिल हैं. साल 2019 में म्यूज फाउंडेशन ने पीरियड के दौरान सार्वजनिक शौचालयों में जो समस्याएं उन्हें उठानी पड़ती है उसे लेकर 1 हजार महिलाओं से सवाल पूछते हुए सर्वे किया था. यह भी पढ़ें-Fire Breaks out at Thane Medical Shop: ठाणे के दीया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की मेडिकल शॉप में लगी आग, कोरोना के चार मरीजों को वहां से किया गया शिफ्ट
ठाणे में बना भारत का पहला पीरियड रूम-
#India's first Period Room in a community toilet unveiled in #Thane
@FoundationMuse and @TMCaTweetAway jointly have unveiled the country's first one-of-a-kind Period Room in a community #toilet in Lokmanya Nagar. pic.twitter.com/xIoN9KyMnl
— A Period Of Sharing (@POS_Muse) January 6, 2021
म्यूज फाउंडेशन को सर्वे में एक हजार में से 67 फीसदी महिलाओं ने बताया था कि उन्हें पब्लिक टॉयलेट में काफी परेशानी होती है क्योंकि वे गंदे होते हैं. पानी की कमी भी कई बार होती है और पैड को डब्बे में फेकने के भी इंतेजाम नहीं होते हैं. यही कारण है कि महिलाओं की इन समस्याओं के मद्देनजर ठाणे महानगरपालिका और म्यूज फाउंडेशन ने मिलकर भारत का पहला पीरियड रूम बनाने की योजना तैयार की और इसे लोकमान्य नगर में पूरा करके दिखाया. आज पीरियड रूम का उद्घाटन किया गया है.