मुंबई: KBC के नाम पर महिला के साथ हुई ठगी, व्हाट्सएप पर नकली चेक और लॉटरी प्रमाणपत्र दिखाकर लुटे 2.90 लाख रूपए         
(Photo Credits: Twitter)

KBC Lottery Fraud: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) को लेकर एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. इस शो का नाम लेकर मुंबई (Mumbai) की एक महिला के साथ 2.90 लाख रूपए की ठगी की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस ठगी (Fraud) को साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के जरिए अंजाम दिया गया जहां महिला को 25 लाख रूपए चुकाने का दावा किया गया था. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, ठगी करनेवाले व्यक्ति ने खुदको केबीसी से जुड़ा अफसर बताकर महिला से प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्जेज के नाम पर पैसे जमा करने को कहा.

ऐसे में महिला भी उस व्यक्ति की बातों में आ गई और अपने दोस्त और रिश्तेदारों की मदद से पैसा इकट्ठा करने लगी. उन्होंने अपने जेवर भी गिरवी रखकर पैसे जमा किये और उस ठग को भेज दिए. उस महिला को व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि उन्होंने केएबीसी लकी ड्रॉ कम्पटीशन में 25 लाख रूपए जीते हैं. उन्हें एक नकली प्रमाणपत्र और 25 लाख के चेक की फोटो भेजी गई थी.

ये भी पढ़ें: खुलासा: KBC में हिस्सा नहीं ले सकते अमिताभ बच्चन के फैमिली मेंबर्स

ऐसे में उस ठग ने उन्हें शुरुआत में 12.5 हजार बैंक में प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees) के नाम पर जमा कराने को कहा. इसके बाद उन्हें 30 हजार रूपए टैक्स (Tax) के रूप में जमा करने को कहा. इसके बाद और कई लेन-देन कराए आगे और कुलमिलाकर 2.90 ट्रांजेक्शन लाख करवाया गया. इसके बाद उस महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी (Fraud) की गई है और उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.