Uttarakhand Tourism And Culture Minister: सतपाल महाराज के नाम पर लाखों रुपयों की धोखाधड़ी, कार्रवाई के निर्देश

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उनके नाम पर नौकरी दिलाने को लेकर साढ़े चार लाख की ठगी करने वाले को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं

देहरादून, 20 जून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उनके नाम पर नौकरी दिलाने को लेकर साढ़े चार लाख की ठगी करने वाले को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं एक एनआरआई को पर्यटन विभाग में नौकरी दिलवाने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के नाम का इस्तेमाल किया गया. यह भी पढ़े: #उत्तराखंड: राज्य के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज आपदा प्रभावित जोशीमठ में चलाए जा रहे राहत और बचाव ... - Latest Tweet by आकाशवाणी समाचार

मंत्री ने सीओ सिटी हरिद्वार जूही मनराल को कार्रवाई के निर्देश दिए सतपाल महाराज ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि वह हर उस व्यक्ति को जानते हैं जो उनसे मिलने आते हैं उनके संज्ञान में आया है कि चांदपुर, बिजनौर निवासी किसी सुंदर लाल नाम के व्यक्ति ने मेरे साथ खिंचवाई.

इस फोटो को आधार बनाकर नितिन चौहान नाम के एनआरआई से फजीर्वाड़ा कर साढ़े चार लाख रुपये की ठगी की गई महाराज ने स्पष्ट किया कि वह किसी भी सुन्दर लाल नाम के व्यक्ति को नहीं जानते यदि कोई व्यक्ति उनके साथ फोटो खिंचवा कर उनका नाम लेकर धोखाधड़ी कर रहा है तो उसे तत्काल गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए.

Share Now

\