बंद बीमा पॉलिसी को दोबार चालू कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

ग्रेटर नोएडा, 19 नवंबर : गौतमबुद्ध नगर के थाना बादलपुर पुलिस ने एक गिरोह के 10 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह बंद पॉलिसी को शुरू कराने के नाम पर लोगो से धोखाधड़ी करता था. इन्होंने इस बार एक पीड़ित से करीब 71 लाख रुपए की थी ठगी की थी. जिसके मामले में पुलिस ने जांच कर इन लोगों को पकड़ा है.

पुलिस को इनके कब्जे से एक लैपटॉप, आधा दर्जन एटीएम कार्ड, मोहर (भिन्न-भिन्न कार्यालयो की), 13 मोबाइल फोन, चेक बुक, पासबुक (भिन्न-भिन्न बैंको की), 34 वर्क डाटा शीट, पहचान पत्र, 3 एनपीसीएल कम्पनी कैश रसीद बरामद हुई हैं. पुलिस ने 10 आरोपी पंकज गिरि, संजय सिंह, आसिफ, मोहित, सौरभ बंसल, मौ0 रूकसाद, आकाश कश्यप, साजिद, अंकित गिरि और ठाकुर सिंह को गिरफ्तार किया है. बादलपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बादलपुर थाना इलाके के दूरीयाई गांव के संजय सिंह ने बंद पॉलिसी को शुरू कराने के नाम पर अपने साथ हुई 71 लाख की धोखाधड़ी की रिपोर्ट 17 नवंबर को लिखवाई थी. संजय सिंह ने बताया कि उनकी एक पॉलिसी बंद हो गई थी. यह भी पढ़ें : सबरीमला से आंध्र प्रदेश जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 43 तीर्थयात्री घायल

जिसके बाद उन्होंने कंपनी को फोन कर पॉलिसी बंद होने की बात बताई थी. जिसके बाद उनके पास एक फोन आया जिसमें युवक ने बताया कि वह कंपनी से बात कर रहा है. उसे जिम्मेदारी दी गई है उनकी इस बंद पॉलिसी को खोलने की. उसने एक बैंक अकाउंट नंबर दिया और बताया कि इसमें 71 लाख रुपए आप जमा कराइए तभी आपकी यह पॉलिसी खुलेगी और आपको सारे बेनिफिट और पैसे वापस मिल जाएंगे. संजय सिंह ने जब ऐसा किया तो उनके पास ना कोई मैसेज आया और ना ही कोई फोन तब उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अंदाजा हुआ और उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच करते हुए इस पूरे गिरोह का पदार्फाश किया और इन लोगों को गिरफ्तार किया.