हर महीने 1000 रुपये निवेश से बनाएं 2 करोड़ रुपये का फंड, जानिए लॉन्ग टर्म निवेश का कमाल

यह साबित हो चुका है, कि छोटी-सी एसआईपी भी लंबे समय तक नियमित रूप से करने पर करोड़ों की वेल्थ बना सकती है. फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिसने 31 साल में निवेशकों को 20% सालाना औसत रिटर्न दिया है.

Best Mutual Fund Scheme

निवेश की दुनिया में यह साबित हो चुका है कि नियमित निवेश, धैर्य और लंबी अवधि तक टिके रहने से छोटी-सी बचत भी बड़े फंड में बदल सकती है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है फ्रैंकलिन इंडिया मिड कैप म्यूचुअल फंड (Franklin India Midcap Mutual Fund) जिसने लंबे समय तक निवेश करने वाले निवेशकों को करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाने का मौका दिया है. अगर किसी निवेशक ने इस फंड की शुरुआत में केवल 1,000 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) शुरू की होती, तो आज उसके पास लगभग 2.10 करोड़ रुपये का बड़ा फंड जमा हो चुका होता.

कब लॉन्च हुआ था फंड?

फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड की शुरुआत 1 दिसंबर 1993 को हुई थी और आज यह फंड 31 साल से भी ज्यादा पुराना हो चुका है. लॉन्चिंग के बाद से इसने निवेशकों को औसतन लगभग 20% सालाना कंपाउंड रिटर्न (CAGR) दिया है. लंबे समय तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के कारण यह फंड निवेशकों के बीच एक भरोसेमंद विकल्प माना जाता है.

कितना रिटर्न मिला एसआईपी निवेश पर?

इस फंड ने एसआईपी निवेशकों को पिछले तीन दशकों में शानदार रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 31 साल पहले केवल 1,000 रुपये की मासिक एसआईपी शुरू की होती, तो उसकी कुल निवेश राशि 3,72,000 रुपये होती. इस निवेश पर मिले मुनाफे की कीमत करीब 2,06,67,438 रुपये हो जाती और कुल फंड वैल्यू बढ़कर लगभग 2,10,39,438 रुपये तक पहुँच जाती. यानी, आपकी जेब से निकले सिर्फ 3.72 लाख रुपये का निवेश 31 साल में बढ़कर 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति में बदल गया.

अलग-अलग अवधि का रिटर्न

इस फंड ने अलग-अलग अवधि में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है.

निवेश अवधि औसत सालाना रिटर्न (CAGR)
3 साल 24.02%
5 साल 26.50%
10 साल 14.80%
15 साल 16.61%
लॉन्च से अब तक लगभग 20%

अब तक के आंकड़े साफ़ तौर पर दिखाते हैं, कि लंबे समय तक टिके रहने वाले निवेशकों को इस फंड ने जबरदस्त रिटर्न का फायदा पहुँचाया है.

कहां करता है निवेश?

फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी (Open-Ended Equity) म्यूचुअल फंड है, जो मुख्य रूप से मिड-कैप कंपनियों में निवेश करता है. चूंकि यह इक्विटी आधारित फंड है, इसलिए इसमें शॉर्ट टर्म (Short Term) में जोखिम काफी अधिक होता है, लेकिन लंबे समय में इसने निवेशकों को लगातार बेहतर और स्थिर रिटर्न देने का रिकॉर्ड बनाया है.

एकमुश्त निवेश पर भी जबरदस्त फायदा

अगर किसी निवेशक ने फ्रैंकलिन इंडिया मिडकैप फंड की लॉन्चिंग के समय सिर्फ 20,000 रुपये एकमुश्त (Lumpsum) निवेश किया होता, तो आज यह रकम बढ़कर 48.77 लाख रुपये तक पहुँच जाती. यानी छोटी सी राशि ने लंबे समय में लाखों का बड़ा फंड तैयार कर दिया. इस अवधि में औसत सालाना रिटर्न करीब 19.40% रहा है. कुल 20,000 रुपये के निवेश पर लगभग 48.57 लाख रुपये का मुनाफा मिला और कुल फंड वैल्यू बढ़कर 48,77,128 रुपये तक पहुँच गई.

छोटी बचत, बड़ा फायदा

फ्रैंकलिन इंडिया मिड कैप म्यूचुअल फंड का रिकॉर्ड यह साफ़ दिखाता है, कि छोटी-सी एसआईपी भी अगर लंबे समय तक नियमित रूप से की जाए, तो करोड़ों की वेल्थ बनाई जा सकती है. इक्विटी फंड्स में शॉर्ट टर्म के उतार-चढ़ाव के बावजूद धैर्य बनाए रखना ज़रूरी है. असली वेल्थ क्रिएशन की कुंजी लंबी अवधि तक निवेशित रहना है.

यानी, अगर आप भी जल्दबाज़ी न करें और छोटे-छोटे निवेश को सालों तक बनाए रखें, तो आपका छोटा निवेश भी भविष्य में करोड़ों की संपत्ति में बदल सकता है.

Share Now

\