पीलीभीत, 29 जनवरी : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत जिले में बाल विकास पुष्टाहार विभाग अमरिया तहसील क्षेत्र में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की कोरोना वायरस का टीका लगने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि कर्मचारी की मौत हृदय रोग से हुई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सीमा अग्रवाल के मुताबिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रताप राम (55) लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थे. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की तड़के उनका पोस्टमार्टम परिजनों की सहमति से कराया गया. यह भी पढ़ें :UP: पीलीभीत में सगी बहनों को हवस का शिकार बनाने वाले 65 वर्षीय बुजुर्ग पर केस दर्ज
सीएमओ ने 'पीटीआई-' को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि प्रताप राम की मौत का कारण ह्रदय रोग है. उन्होंने बताया कि प्रताप के परिजनों के अनुसार 2007 में उनका ह्रदय का ऑपरेशन हुआ था. तब से उन्हें कोई परेशानी नहीं थी.













QuickLY