Lucknow: होटल में 'एस्कॉर्ट सर्विस' के लिए मांगी लड़की, मना किया तो 4 युवकों ने महिला मैनेजर के साथ की शर्मनाक हरकत

लखनऊ में 'एस्कॉर्ट सर्विस' (Escorts Service) न देने पर नशे में धुत चार युवकों (Four Youths) ने होटल मैनेजर के साथ गाली-गलौज (Abuse), मारपीट और छेड़छाड़ (Molestation) की.

(Photo Credit : ANI)

लखनऊ, 6 जनवरी : यूपी के लखनऊ  (Lucknow) में एक होटल में सीनियर मैनेजर (Hotel Manager) के तौर पर काम करने वाली एक महिला के साथ नशे में धुत चार युवकों (Four Youths) ने कथित तौर पर गाली-गलौज  (Abuse), मारपीट और छेड़छाड़ (Molest Woman) की. इस संबंध में महिला ने थाने में केस दर्ज करवा दिया  है. यह घटना 31 दिसंबर की रात चिंगाट में हुई. कर्नाटक में शराब पिलाकर महिला से किया दुष्कर्म, एक गिरफ्तार

शिकायतकर्ता के अनुसार, 31 दिसंबर को शाम करीब 7:50 बजे चार युवकों  राजन सोनकर, राहुल जायसवाल, चंदन और एक अज्ञात ने उसके होटल में आए. चारों ने शराब पी और फिर होटल के कर्मचारियों से एस्कॉर्ट सेवाओं (Escorts Service) के लिए लड़की मांगी. शिकायतकर्ता के मुताबिक होटल के कर्मचारियों ने युवकों को एस्कॉर्ट सेवा देने से इनकार किया, जिसके बाद वे भड़क गए. कर्मचारियों ने होटल प्रबंधक (Hotel Manager) को घटना की जानकारी दी. महिला प्रबंधक ने युवकों तुरंत कमरा खाली करने को कहा.

पीड़िता होटल प्रबंधक ने कहा " उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और होटल के कर्मचारियों को भी पीटा. घटना के बाद वह फरार हो गए. पीड़िता का आरोप है कि  दो जनवरी को युवक कुछ साथियों के साथ फिर लौटा और एक कर्मचारी पर हमला कर दिया, जिससे सिर में चोट लग गई है. एडीसीपी (पूर्वी क्षेत्र) कासिम आबिदी ने कहा कि आरोपियों पर संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना की जांच की जा रही है. सुरागों के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

 

इससे पहले लखनऊ में 2 जनवरी को मोहनलालगंज इलाके में 14 वर्षीय किशोरी को अकेला पाकर चार युवक उठा ले गए. किशोरी को बंधक बनाकर चारों ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया. इस बीच किशोरी की मां उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच गई. चारों आरोपी नाबालिग को छोड़कर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य तीन की तलाश की जा रही है.

Share Now

\