श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों के सफाएं का काम पूरे जोरशोर से जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को सुरक्षाबलों को घाटी में बड़ी कामयाबी हाथ लगी. देर रात से शुरू हुए दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल चार आतंकियों को ढेर कर दिया. इसमें पिछले साल राइफलमैन के नाम से पहचाने जाने वाले जवान औरंगजेब का अपहरण करने के बाद हत्या करने वाला एक आतंकी भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ हुए एनकाउंटर में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी शौकत अहमद डार मारा गया. शौकत औरंगजेब के अपहरण और हत्या में शामिल था. इसके अलावा दो और आतंकी उसी मुठभेड़ में मारे गए. यह मुठभेड़ पंजगाम गांव में शुक्रवार देर रात शुरू हुई थी जो कि शनिवार तड़के हिजबुल के तीन आतंकियों के खात्मे के बाद समाप्त हुई. इसमें शौकत के अलावा मारे गए आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और मुजफ्फर अहमद के रूप में हुई है.
#UPDATE J&K Police on today's Sopore encounter: The killed terrorist has been identified as Waseem Ahmad Naikoo of Barsoo, Awantipora. He was affiliated with the proscribed terror outfit Jaish-e-Mohammed. Case registered, further investigation underway. https://t.co/3cuc8fRZ8c
— ANI (@ANI) May 18, 2019
गौरतलब हो कि 44 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब का पुलवामा के कालामपोरा गांव में उनके निजी वाहन से पिछले साल 14 जून को अपहरण कर लिया गया था. वह तभी पुंछ जिले में अपने परिवार के साथ मिलकर ईद मनाने जा रहे थे। उनका गोली से छलनी शरीर अगले दिन पुलवामा के गुसू गांव में प्राप्त हुआ था.
यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
पुलवामा के बाद बारामूला में सर्च ऑपरेशन के दौरान शुरू हुए एक अन्य मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी वसीम अहमद नाइको (Waseem Ahmad Naikoo) ढेर हो गया. वसीम अवंतीपोरा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि जिले के हाथलांगू गांव में छीपे वसीम ने सेना पर तलाशी अभियान के दौरान पहले गोली चलाई जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हुआ.