Coronavirus Lockdown: मध्य प्रदेश में भी बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस, चार और जिलों में रविवार को लगेगा लॉकडाउन
लॉकडाउन I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

भोपाल, 25 मार्च : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से चिंतित प्रदेश सरकार ने चार और जिलों बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में रविवार को लॉकडाउन (Lockdown) लागू करने का निर्णय लिया है. राज्य के इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला पहले ही किया जा चुका है.

एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद यह जानकारी भी दी. प्रदेश के सात शहरों में शनिवार रात दस बजे शुरु होकर सोमवार सुबह छह बजे लॉकडाउन रहेगा. यह भी पढ़ें : Corona Epidemic: गुजरात में कोविड-19 के 1790 नए मामले, एक दिन में सबसे अधिक केस दर्ज

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक कोविड-19 की रोकथाम के लिये 26,90,646 लोगों को टीका लगाया गया है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन तीन लाख लोगों को टीका लगाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि अगले तीन माह में सभी लक्षित समूहों को टीका लगाया जा सके.