Road Accident: ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत, पांच घायल

चित्रकूट जिले के रैपुरा क्षेत्र में रामनगर कस्बे के नजदीक रविवार तड़के एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), 18 अप्रैल : चित्रकूट जिले (Chitrakoot District) के रैपुरा क्षेत्र में रामनगर कस्बे के नजदीक रविवार तड़के एक कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार तड़के करीब पांच बजे झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामनगर कस्बे के नजदीक एक कार विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से अनियंत्रित होकर टकरा गई.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कार सवार एक बच्ची, दो महिलाओं और एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल महोबा जिले के रहने वाले हैं और वे प्रयागराज जा रहे थे. यह भी पढ़ें : MP: शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 12 COVID पेशंट की मौत

सूत्रों ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि कार चालक को झपकी लगने से यह हादसा हुआ. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है.

Share Now

\